Published on: 05 Jan 2026
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा द्वारा 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आरंभ।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कौशल संवर्धन एवं व्यावसायिक विकास केंद्र एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़ द्वारा एकेडमिक समझौते के अंतर्गत मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर ओरियंटेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से 5 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन आज इसकी विधिवत शुरुआत की गई जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार के द्वारा की गई और इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी इसमें मुख्य अतिथि रहे।
केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा में स्थापित मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने सभी का स्वागत किया और उपनिदेशक प्रोफेसर तनु गुप्ता ने कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार का औपचारिक परिचय दिया। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर की तरफ से प्रोफेसर रितु बजाज एवं डॉ. ममता अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक का कार्यभार उठा रही है। प्रोफेसर रितु बजाज द्वारा इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी का औपचारिक परिचय दिया गया। प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने इस बात पर जोर दिया की शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफलतापूर्वक लागू करने में मुख्य स्तंभ रहेंगे इसलिए उन्हें इस विषय पर प्रशिक्षित करना सर्वाधिक आवश्यक है। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ साबित होगी। नैतिकता, नेतृत्व, कौशल विकास एवं अनुसंधान जैसे गहन विषयों को समुचित रूप से समायोजित करके यह नीति डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन की तरफ देश को लेकर चलेगी इसलिए इसके अनुरूप सिलेबस को संशोधित करने की आवश्यकता है और इस दिशा में इस प्रकार के कार्यक्रम उपयोगी साबित होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति एकेडमिक सहयोग पर भी जोर देता है और इसी दिशा में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है। प्रथम सत्र के अंत में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की तरफ से कार्यक्रम संयोजक डॉ. ममता अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। दूसरे सत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के प्रोफेसर संजीव कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत करिकुलम और सुधार एवं क्रेडिट फ्रेमवर्क विषय पर विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में लगभग 90 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।